भटगांव के प्राचार्य ने बिना प्रस्ताव के आहरण कर किया 5 लाख का गबन, जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद दिए जांच के आदेश।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

बलौदाबाजार/बिलाईगढ़ 19 जुलाई 2021। भटगांव के प्रेम भुवन प्रताप सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य बीएल चंद्राकर द्वारा बिना जनभागीदारी की समिति की बैठक लिए एवं बिना किसी प्रस्ताव के नियम विरुद्ध स्कूल की राशि का 5 लाख रूपए का आहरण कर गबन कर लिया। मामले का खुलासा होने के पश्चात नगर पंचायत के उपाध्यक्ष एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष प्रवेश दुबे ने मामले की शिकायत कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से की। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी सीएल ध्रुव ने नोटिस जारी करते हुए बीएल चंद्राकर द्वारा अवैधानिक रूप से राशि आहरण कर उपयोग किए जाने की शिकायत पर जांच कर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। प्राप्त शिकायत के अनुसार प्रेम भुवन प्रताप सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव को तत्कालीन जमीदार द्वारा तकरीबन 51 एकड़ कृषि भूमि स्कूल के संचालन एवं उपयोग हेतु दान में दी गई थी । उक्त कृषि भूमि से प्राप्त आय को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा भटगांव में जमा किया जाता है। स्कूल के प्राचार्य बीएल चंद्राकर द्वारा स्कूल प्रबंधन समिति जनभागीदारी के सहमति अथवा प्रस्ताव के बिना स्वीकृति लिए खाते से दिनांक 16 मार्च 2021 को ढाई लाख रुपए एवं 17 मार्च 2021 को ढाई लाख रुपए आहरण कर लिया जो कि अपराधिक श्रेणी का कृत्य है। एवं छात्र हित व स्कूल हितों के विरुद्ध घोर अनुशासनहीनता व कदाचरण किया गया। इस आशय की शिकायत प्राप्त होने के बाद कलेक्टर द्वारा समय सीमा पत्र के रूप में चयन कर अंकित करते हुए जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। प्राप्त शिकायत की जांच 16/ 6 /2021 को दोपहर 12:00 बजे जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश अनुसार किया जाना था। किंतु 1 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक मामले में जांच पूर्ण नहीं हो पाई है, ना ही प्रतिवेदन पेश कर गवनकर्ता प्राचार्य के विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई है। स्कूल की जनभागीदारी समिति के सदस्यों और पालक संगठन ने आरोपी प्राचार्य को तत्काल निलंबित कर धारा 420 का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार करने की मांग की है।

वहीं इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने प्रभारी प्राचार्य बी एल चंद्राकर से उनके मोबाईल से संपर्क किया गया तो उनका मोबाईल कवरेज से बाहर बताया लेकिन कुछ विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक उक्त प्राचार्य द्वारा 5 लाख रुपए खाते में जमा कर दिया गया है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close