सरसीवा के पेट्रोल पंपों में नहीं है हवा भरने की सुविधा,शौचालयों में गंदगी का आलम,,पेट्रोल पंप संचालक और सेल्स अधिकारी नहीं दे रहे हैं सुविधाओं पर ध्यान।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

सरसीवा 18 जुलाई 2021। सरसीवा में सराईपाली रोड के खंडेलवाल पेट्रोल पम्प, पेंड्रावन रोड के जय दुर्गे पेट्रोल पंप,सारंगढ़ में जालान पेट्रोल पंप और केडिया का पेट्रोल पंप स्थित है।इन पेट्रोल पंप में लोगों को कुछ न कुछ सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। सरसीवा के पेंड्रावन रोड में स्थित भारत पेट्रोल पंप में हमारे संवाददाता ने पड़ताल करने गए तो वहां के एक शौचालय में ताला लटका पाया गया, दूसरे शौचालय में इतनी गंदगी व बदबू की कोई शौच के लिए तो दूर पेशाब करने भी नहीं जा पाएगा वहीं इनके यहां हवा भरने वाली मशीन पिछले साल से बंद है जिसे आज पर्यंत नही सुधारा गया है।इसी तरह सारंगढ़ के पेट्रोल पंपों के शौचालयों में भी गंदगी पाई गई। पेट्रोल पंपों में हवा भरने की सुविधा नहीं होने व शौंचालयों में गंदगी के चलते पेट्रोल,डीजल डलवाने वाले उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,लोग इन सुविधाओं के लिए भटक रहे हैं।

इस संबंध में खंडेलवाल पेट्रोल पंप इंडियन ऑयल के सेल्स अधिकारी शरद कुमार के मोबाईल नंबर 9437116660,9439813073 से पिछले कई दिनों से संपर्क किया उनके मोबाईल पर कई बार घंटी गई लेकिन उन्होंने मोबाईल रिसीव नहीं किया आज दिनांक 18 जुलाई 2021 को पुनः कॉल किया तो उन्होंने शिकायत रजिस्टर में अपनी शिकायत दर्ज करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ दिए।इस तरह जवाबदार अधिकारियों द्वारा मोबाईल फोन रिसीव नहीं करना और रिसीव भी कर रहे हैं तो उचित जवाब न दे पाना निश्चित ही उनकी लापरवाही और मिलीभगत को दर्शाती है।वहीं खंडेलवाल पेट्रोल पंप के संचालक प्रकाश खंडेलवाल ने कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए रोना रो रहे हैं और जय दुर्गे पेट्रोल पंप के संचालक ने हवा भरने की मशीन का सामान नहीं मिलने की बात कही वहीं शौचालय की रोज साफ सफाई करते हैं कहा।

ये पेट्रोल पंप संचालक हमेशा कुछ न कुछ बहानेबाजी बना रहें हैं सभी बिना सुविधा के ही पेट्रोल,डीजल बेचना चाहते हैं। आपको बता दें की पंपों में कुल 9 निःशुल्क सुविधाएं होनी चाहिए जिसमें हवा भरने की सुविधा,पीने के पानी की सुविधा,शौचालय की सुविधा,फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा,फोन कॉल की सुविधा,क्वालिटी और क्वांटिटी चेक की सुविधा,नोटिस बोर्ड की सुविधा,बिल की सुविधा लेकिन इन सुविधाओं की व्यवस्था नहीं है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close