बलौदाबाजार/बिलाईगढ़ 02 जुलाई 2021 – शासकीय प्राथमिक शाला हरदी में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का बैठक कोविड गाइड लाइन एवं सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न हुआ। प्रधान पाठक रामदुलार निराला ने बताया कि शाला में प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है सभी अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से प्रवेश करायें, कोविड टीकाकरण हेतु पालको को प्रेरित किया । बैठक में मुख्य रूप से शाला प्रवेश, पशु क्रूरता निषेध जन जागरण ,मध्याह्न भोजन योजना के तहत सुखा राशन सामग्री वितरण, वृक्षारोपण में सहयोग, मोहल्ला क्लास के लिए स्थान के आभाव पर चर्चा, शाला अनुदान राशि से प्राप्त उपयोगिता और समिति का पुनर्गठन किया गया ।श्री महेश कुमार खूँटे को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया ।श्री भगत राम लहरे उपाध्यक्ष, स्थानीय प्राधिकारी श्री रोहित कुमार खूँटे उपसरपंच, शिक्षाविद हीरालाल खूँटे जी, विधायक प्रतिनिधि काशी खूँटे और संयोजक श्री आर डी निराला के साथ महिलाओं में से अमरौतीन खुटे सुकबाई , संतोषी , प्रभा निराला ,शांति बाई शिवकुमारी यादव संतोषी यादव और निर्मला खूँटे का चयन किया गया ।