पूर्व बी आर सी सी एस एन साहू को बिलाईगढ़ के प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पद से हटाने की रखी मांग।जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी से तुरंत हटाने की रखी मांग।
बलौदाबाजार 1 जुलाई 2021। छ ग आम शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप लहरे ने बलौदाबाजार कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से बिलाईगढ़ के वर्तमान प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू को तत्काल प्रभाव से मुक्त करते हुए किसी अन्य को प्रभार देने की मांग की है।लहरे ने बताया की पी के शर्मा के आकस्मिक निधन होने पर पूर्व बी आर सी सी एस एन साहू को विकास खंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है चूंकि उनके पिछला कार्यकाल में बच्चों को दिए जाने वाले गणवेश, अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य में अनियमितता,शिक्षक प्रशिक्षण राशि में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा है जिसका मामला लंबित है अभी हाल ही में शिक्षक को धमकाने का मामला भी आया है।विदित हो की इनका मूल पद लेक्चरर है जो विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पद के लिए योग्य नही है लेकिन पैसे और पहुंच के दम पर नियम के विरुद्ध इन्हें बीईओ का प्रभार दिया गया है।जिन्हें हटाने के लिए अध्यक्ष लहरे ने जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से पत्र लिखकर तत्काल हटाने की मांग की है वहीं जल्द ही इन पर कोई कार्यवाही नहीं करने की स्थिति में इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने माननीय शिक्षा मंत्री से आम शिक्षक संघ द्वारा शिकायत करने की बात कही।