बिलासपुर 28 जून 2021।पेड़ बचाओ, जीवन बचाओ केवल एक नारा भर नहीं है, ये एक ज़िम्मेदारी है जिसे धरती पर रहने वाले हरेक इंसान को समझना और मानना चाहिये ,फल, सब्जी, वनस्पति, फूल, मसाले, ठंडी छाया, दवा, जड़, वृक्ष की छाल, लकड़ी, अंकुर आदि उपलब्ध कराने के द्वारा बहुत तरीके से धरती पर जीवन पोषित करती है।
यही संदेश रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्रॉउन की महिलाओं द्वारा पर परसदा स्थित शारदा मंदिर के पास वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न कर दिया गया।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्राउन क्लब की फाउंडर चेयर पर्सन पायल लाठ, प्रेसिडेंट पिंकी मनीष अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट विनती अग्रवाल एवं अन्य सदस्य अमृती अग्रवाल,सुदीक्षा सखूजा, दीपा अग्रवाल,दिव्या कांट्रेक्टर,नीरू बिष्ट, प्रिया शर्मा,एवं स्वाति जुनेजा प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।