बिलासपुर 28 जून 2021।पुलिस अधिक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा सभी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया था. जिसके परिपालन मे तोरवा पुलिस ने आज आदतन बदमाश विनय मलिक, पिता राजेंद्र मालिक ,उम्र 21 साल ,निवासी बापूनगर ,बिलासपुर को एक साथ तीन गैरजमानती प्रकरणो मे
(अप.क्र.172/21,198/21,135/21 294. 506.323.327.427.34 भा द वि ) गिरफ्तार कर मान न्यायालय मे पेश किया गया। जहा से उसे विधिवत जेल दाखिल किया गया हैं।