●डी.एस. पी.(ट्रैफिक) ललिता मेहर के नेतृत्व चला अतिक्रमण हटाओ अभियान ●सिम्स चौक, सदर बाजार, गोलबाजार, शनिचरी बाजार, कोतवाली मार्केट के मेंन रोड से अतिक्रमण हटाया गया ●ट्रैफिक पुलिस व नगर पालिक निगम के अतिक्रमण दस्ते की संयुक्त कार्यवाही ●दुकान से संबंधित सामान,डेमो, साइन बोर्ड ना रखते हुए, पार्किंग स्थान को रिक्त रखने की ट्रैफिक पुलिस की अपील

बिलासपुर 23 जून 2021।सिम्स चौक से सदर बाजार एवं गोल बाजार में यातायात का दबाव हमेशा रहता है जिसे नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग करते हुए व्यवस्था बनाती रही है एवं चौक में ड्यूटीरत जवान द्वारा यातायात सुगमता से चलाया जाता रहा है।

सिम्स चौक से सदर बाजार, गोल बाजार, शनिचरी रपटा रोड़, कोतवाली चौक रोड बाजार क्षेत्र होने से दुकान संचालकों द्वारा दुकान के सामने दुकान से संबंधित साइन बोर्ड, डेमो,तख़त एवं दुकान से संबंधित सामानों को इत्यादि पार्किंग स्थान पर रखे जाने से आवागमन सुगमता से नहीं हो पाता एवं दुकान के सामने पार्किंग स्थान पर वाहन पार्क नहीं हो पाती।

पूर्व में श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल महोदय द्वारा यातायात को और सुदृढ़ व व्यवस्थित करने निर्देशित किया गया था, जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रोहित बघेल के मार्गदर्शन में निरंतर व्यवस्था बनाई जा कर कार्रवाई भी की जा रही है।

इसी तारतम्य में  डी0एस0पी0 (यातायात)सुश्री ललिता मेहर के नेतृत्व में एवं नगर पालिक निगम, बिलासपुर के अतिक्रमण दस्ते ने संयुक्त रूप से सिम्स चौक,सदर बाजार, गोल बाजार एवं शनिचरी रपटा बाजार क्षेत्र में पार्किंग स्थान पर अतिक्रमण कर सामानों को पार्किंग स्थान से जप्त करने की संयुक्त कार्यवाही की गई एवं यातायात को सुगम किया गया।

यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा शहर के मुख्य मार्ग एवं बाजार क्षेत्र में किसी भी प्रकार से पार्किंग स्थान पर दुकान से संबंधित सामान,डेमो, साइन बोर्ड ना रखते हुए, पार्किंग स्थान को रिक्त रखने की अपील भी की गई ताकि यातायात सुगमता से चलता रहे।

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close