●’जवाहर उत्कर्ष योजना’ के अंतर्गत सत्र 2020-21 के चयनित अनुसूचित जाति के प्रतिभावान छात्रों को अभी तक प्रवेश नही मिला ●बहुजन सशक्तिकरण संघ ने जल्द प्रवेश देने की शासन से की मांग
रायपुर 21 जून 2021।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ‘जवाहर उत्कर्ष योजना’ के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के गरीब परिवार के बच्चों को ‘जवाहर उत्कर्ष योजना’ के अंतर्गत शिक्षा सत्र 2020- 21 में चयन परीक्षा आयोजित कर सूची जारी की गई थी परंतु आज पर्यंत तक उन प्रतिभावान अनुसूचित जाति के छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया है।
बहुजन सशक्तिकरण संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोतीलाल बंजारे व संघ के पदाधिकारियों ने विगत दिनों इसके लिए आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग,नया रायपुर, (छत्तीसगढ़ ) को इस संबंध में एक ज्ञापन सौप कर शासन से मांग किया है कि इस तरह परीक्षा आयोजित कर अनुसूचित जाति के 200 प्रतिभावान छात्रों को ‘जवाहर उत्कर्ष योजना’ के अंतर्गत प्रवेश ना देकर शासन उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जो कि अत्यंत ही निंदनीय है । अतः शासन से हमारी मांग है कि इस योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को इसी सत्र में जल्द प्रवेश दी जाए ताकि उनके भविश्व के साथ खिलवाड़ न हो सके अन्यथा संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी जवाबदारी शासन की होगी।
ज्ञापन सौपने के दौरान प्रदेशाध्यक्ष मोती लाल बंजारे के साथ संघ के केथर प्रसाद जांगड़े, राजेश कुमार पठारे, सम्मेलाल कुर्रे, कैलाश खूंटे आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।