बिलासपुर 16 जून 2021। उसलापुर वार्ड क्र मांक 3 के डीपरापारा में मुस्लिम सामाज द्बारा सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका बुधवार को महापौर रामशरण यादव सभपति श्ोख नजीरूद्दीन ने भूमिपूजन किया। सामाज के अध्यक्ष सहब खान ने बताया कि सामुदायिक भवन बनने से सामाज के लोगो को कार्यक्रम के लिए जगह मिल पाएगी समस्या नहीं होगी। इस लिए सामाज के तरफ से ये भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके लिए महापौर रामशरण यादव ने अपने मद से 2 लाख रूपए की राशि दी है। अब भवन निर्माणकायã कराया जाएगा। जिससे उसलापुर के मुस्लिम सामाज के लिए एक सामाजिक भवन बनकर तैयार होगा।
इस दौरान वार्ड पार्षद सुरेश टंडन, एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, पार्षद श्याम पटेल और मुस्लिम सामाज के उपाध्यक्ष हफीज खान सहित सामाज के वरिष्ठ मौजूद रहें।