बिलासपुर 15 जून 2021।पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर बिलासपुर पुलिस के द्वारा कोविड-19 महामारी के संक्रमण के मद्देनजर लोगों में जागरूकता के उद्देश्य से मास्क लगाने एवं समाजिक दूरी के पालन को लेकर पुनःचेकिंग अभियान चलाया गया ।
इन अभियान के तहत बिना मास्क लगाए पाए जाने पर 59 लोगों एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 59 व्यक्तियों एवं सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 41 व्यक्तियों के अलावा 147 लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस प्रकार आज के इस अभियान में कुल 306 लोगों पर कार्यवाही की गई है।
बिलासपुर पुलिस की जनता से अपील है कि कोविड महामारी कम हुआ है अभी समाप्त नहीं हुआ है अतः सावधानी बरतें और सुरक्षित रहे।
वैक्सीनेशन को लेकर किसी तरह की भ्रांतियों में न पड़े वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है ,अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।