बिलासपुर, 13 मई 2021।कोरोना संक्रमण की ज्यादा से ज्यादा जांच करने के लिए बिलासपुर के 10 जांच केन्द्र आज से 24 घण्टे सातों दिन संचालित किये जा रहे हैं। जहां रेपिट एन्टीजेंट टेस्ट की सुविधा दिन और रात हर समय उपलब्ध होगी।
बिलासपुर में जिला अस्पताल, सिम्स अस्पताल, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र बंधवापारा, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र गांधी चैक, व्यायाम शाला टेस्टिंग संेटर, तिलक नगर टेस्टिंग सेंटर, आयुर्वेद काॅलेज टेस्टिंग सेंटर, रेलवे अस्पताल, रेलवे स्टेशन टेस्टिंग सेंटर और सिटी बस स्टैण्ड में यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।