कोविड-19 एव प्लाज्मा डोनेशन पर बेबीनार आयोजित,आप भी जुड़ सकेंगे इस वेबिनार से प्रदेश के प्रमुख हॉस्पिटलों के डॉक्टर देंगे आपके सवालों के जवाब, प्रदेश के जनप्रतिधि भी जुड़ेंगे ऑनलाइन

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

रायपुर/बिलासपुर 12 मई 2021। छत्तीसगढ़ प्लाजमा वॉरियर्स के द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण सेमिनार इंटरनेट के माध्यम (Zoom App) से कल दिनांक 13-05-2021,दिन गुरुवार, शाम 4:00 बजे कराया जा रहा है,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जयसिंह अग्रवाल (राजस्व मंत्री,छत्तीसगढ़ शासन ) ,उमेश पटेल ( उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन) उपस्थित होंगे।

प्रदेश के प्रमुख हॉस्पिटलों के डॉक्टर जुड़ेंगे ऑनलाइन

उंक्त सेमिनार में स्वास्थ्य विभाग के डॉ. देवेंद्र नायक (डायरेक्टर, बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल, रायपुर, छत्तीसगढ़) ,डॉ. सुनील खेमका ( मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री नारायणा हॉस्पिटल,रायपुर ),डॉ. दीपक जायसवाल (कंसल्टेंट फिजिशियन डिपार्टमेंट ऑफ जनरल मेडिसिन श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ,रायपुर) उपस्थित होंगे।

सेमिनार में प्रदेश के सुप्रसिद्ध डॉक्टर देंगे आपके सवालों का जवाब

उंक्त सेमिनार से जुड़कर कोई भी अपने प्रश्न,जो कि कोविड-19 के विषय से संबंधित हो, उपस्थित डॉक्टरो से पूछ सकते है, आपके सभी प्रश्नो के जवाब प्रदेश के सुप्रसिद्ध डॉक्टरो के द्वारा दी जावेगी।

प्रदेश भर से जनप्रतिनिधि होंगे शामिल

इस सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगोपाल अग्रवाल, किरणमयी नायक, विकास उपाध्याय, बृजमोहन अग्रवाल ,देवेन्द्र यादव, ऐज़ाज ढ़ेबर ,प्रमोद दुबे एवं प्रदेश के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंग़े।

 

 

हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के प्रेसिडेंट अंकित अग्रवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यह सेमिनार इंटरनेट के माध्यम से किया जा रहा है, आप सभी से अनुरोध है कृपया आप सभी इस सेमिनार में जुड़ कर प्लाज़्मा थेरेपी के माध्यम से ठीक हुए कोरोनो मरीजो से मिल सकेंगे एवं बहुत सारी जानकारियाँ ले सकेंगे ।

इस सेमिनार में जुड़ने के लिए एक ज़ूम ऐप्लिकेशन की लिंक, आईडी और पासवर्ड नीचे दिया जा रहा है जिसके माध्यम से आप जुड़ सकते है, साथ ही एक लिंक यूटूब(youtube) की भी रहेगी जिसमें मीटिंग आप लाईव भी देख सकेंगे ।

जूम ऐप्लिकेशन डाउनलोड लिंक:-
https://us02web.zoom.us/j/83985355094?pwd=TWNKZkl3Qkg3OG9XTWZnZHFqTFJEUT09

जूम मीटिंग आई॰डी॰
83985355094

जूम मीटिंग पासवर्ड:-
PLASMA

यूटूब (YouTube) लिंक
https://youtu.be/ieleY-b6A8I

आपको अगर वेबिनार से जुड़ने में कोई परेशानी आ रही हो तो आप हमसे नीचे दिए नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है

संपर्क नम्बर

+91 70085 75613 (Amrit Rath)
+91 96688 79508 (Piyush Kant)

                      आयोजक

प्लाज़्मा वारियर्स अंकित अग्रवाल (खरसिया), राजेश लोहिया (रायपुर),उदित अग्रवाल (रायपुर), रजत अग्रवाल (अकलतरा-रायपुर),प्रिया गोयल (मुंगेली),पायल लाठ (बिलासपुर),शिवम् अग्रवाल (रायपुर),पिंकी मनीष अग्रवाल (बिलासपुर),ज्योति अग्रवाल (रायपुर), नितिन चितालिया (धमतरी), देवेन्द्र शर्मा (धमतरी),ललित गोपाल (बिलासपुर)

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close