बिलासपुर 12 मई 2021।कोरोनो संक्रमण के डर से जंहा अपनो ने साथ छोड़ दिया है वंहा ये नर्से मरीजो की दिन रात सेवा में लगे हुए है। अपने इस ड्यूटी के दौरान इनमें से 75% नर्से कोरोनो पोसिटिव भी हुए ,कइयों ने इस दौरान अपने माता, पिता ,भाई बहनो को, तो कोई अपने पति को भी इस कोरोना महामारी में खो दिया है। लेकिन इनकी अपने कर्तव्यों के प्रति जज्बा व लोगों के प्रति सेवा का भाव ही है जो इन विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी बड़ी शिद्दत से निभा रही है।
आज के दिन फ्लोरेस नाईटिगेल जिसे “द लेडी आफ लैंप” की उपाधि दी गई है ,जिसे नर्सिंग सेवा का जन्मदाता भी माना जाता है , उनके आज जन्मदिन को ही “नर्सेस डे” के रुप में आज पूरा विश्व मनाता है।
छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में भी आज बड़ी सादगी के साथ कोविड नियमो का पालन करते हुए “नर्सेस डे” मनाया गया ,जंहा कोरोना वोरियर्स इन नर्सो की सेवा व समर्पण भाव के लिए इन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सिम्स की डीन डॉ तृप्ति नागरिया, मैट्रन एस डी बोगी, संगीता बाला दास, भावना दास, देबोश्री दास,पिंकी दास, पुष्पा लता शर्मा, डी. स्वर्ण लता, आराधना दास, सुनैना सिंह, संगीता मनहर, दिनेश निर्मलकर एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति रही।