रायपुर 11 मई 2021 । बसपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने लॉकडाउन में शराब की होम डिलीवरी पर कहा है कि सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। कांग्रेस ने चुनाव के पहले शराबबंदी की घोषणा की थी, अब वहीं सरकार लॉकडाउन में शराब की होम डिलीवरी कर रही है। सरकार की प्राथमिकता कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने की होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं दिख रहा है।
वहीं बसपा के केंद्रीय प्रतिनिधि श्याम टंडन ने भी शराब की होम डिलीवरी को लेकर सरकार को आड़े हाथो लिया, शराब की होम डिलीवरी शुरू करने पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में प्रदेश में लोगों की मौत हो रही है। लोगों को दवाइयां इंजेक्शन, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहे हैं, ऐसी स्थिति में शराब की होम डिलीवरी करना इस बात को साबित करता है कि यह सरकार किस मामले में गंभीर है।वहीं बीएसपी के वरिष्ठ नेता एवं बिलाईगढ के पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर खटकर ने कहा की एक प्रदेश स्तर के कांग्रेस नेता के घर में बड़ा शादी समारोह हुआ जहां कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ, जो पूर्णत: गलत है, सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। आज ग्रामीण इलाकों में जो कोरोना फैल रहा है उसकी प्रमुख वजह इसी तरह की शादियां हैं और आयोजन है।