कोरोनो से जूझ रहे सुमनकान्त घोष को जंहा परिवार वालों ने छोड़ा अकेला , वंही मिला उन्हें ‘हेल्पिंग हैंड ग्रुप’ का सहारा

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

रायगढ़ 11 मई 2021। कोरोना से पीड़ित होकर दो दिनों से भूखे प्यासे कोरोना से जूझ रहे सुमन कांत घोष का हेल्पिंग हैंड ग्रुप ने किया मद्दत, उसे न केवल भोजन कराया बल्कि रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज के लिए भर्ती भी कराया। आज उसके सेहद में बेहद सुधार है।

ज्ञात हो कि खरसिया के एक निजी बैंक में एरिया मैनेजर के रूप में कार्यरत सुमन कांत घोष की कुछ दिनों से तबियत बहुत खराब थी उसे देखने वाला कोई नही था दो दिनों से वे अपने मकान में बिना कुछ खाये पिए अकेले पड़े हुए थे, उसकी स्थिति अत्यंत दयनीय थी। तभी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल से संपर्क किया व अपनी समस्या बताई। अंकित ने तुरंत मद्दत के लिए संस्था के सचिव बंटी सोनी को उनकी मद्दत के लिए खरसिया भेजा। एम जी रोड खरसिया के पास रहने वाला सुमन कान्त बिल्कुल अकेला दो दिनों से भूख प्यासा कोरोनो से जूझ रहा था ।

बन्टी सोनी ने उसकी हालत को देखते हुआ सबसे पहले उसे भोजन कराया,भोजन कराने के बाद शान्तनु कुछ बोलने की स्थिति में आया तो उनकी फैमिली वालो का नम्बर लेकर बात किया गया । भिलाई में रहने वाली उनकी माँ से बात की गईं और सब कुछ बताया गया है लेकिन माता जी ने कहा कि पिता को पैरालिसिस है और वही इकलौती उनकी देख रेख करने वाली है इसलिए वह आने में असमर्थ है, फिर उनकी नागपुर में रहने वाली ममता दीदी से भी संपर्क किया गया लेकिन वे खुद कोरोनो पोसिटिव थे तो वो भी आने में अपनी असमर्थता व्यक्त कर दिए, दूसरे अन्य कोई रिश्तेदार इस कोरोनो काल मे आने को राजी नही हुये।

उनकी हालात बेहद दयनीय थी कि उसे अकेला छोड़ भी नही जा सकता था ऐसी स्थिति में हैल्पिंग हैंड ग्रुप के लोगो ने उन्हें रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज में बात कर उन्हें वंहा भर्ती कराया , जंहा उंनका बेहतर इलाज अभी जारी है शाम तक उसकी स्थिति में काफी सुधार देखी गई है। वंहा के डॉक्टर उंनका विशेष ख्याल रख रहे है ।

साथ ही हैल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सदस्य बंटी सोनी, राकेश केशरवानी, सौरभ अग्रवाल, जीतू ठाकुर, ईश्वर (छोटू),आनंद अग्रवाल, अमित साहू लगातार उसका हालचाल जान रहे है, आशा है कि 2-3 दिनों में उनकी सेहद में बेहतर सुधार के बाद उसे हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी।

आपको बता दे कि हेल्पिंग हैंड ग्रुप के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल व उनकी टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ के कोरोनो मरीजो को 24×7 हर संभव मद्दत पहुँचाई जा रही है,इनकी टीम के द्वारा अभी तक प्रदेश के 1200 से अधिक गंभीर कोरोना मरीजो को प्लाज़्मा डोनेट करा कर इनके द्वारा जान बचाई जा चुकी है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close