बिलासपुर 10 मई 2021।प्रशासन कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लॉक डाउन लगाया हुआ है आज इस कोरोनो संक्रमण से सैकड़ों लोगों को जिले में जान गवानी पड़ी है। जिला प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा लगातार कोशिशे जारी है कि इस लॉक डाउन का विधिवत पालन हो ताकि संक्रमण के फैलाव को रोक जा सके।
इस अनिवार्य बंदिशों के बावजूद भी आरोपी प्रकाश चंद मलधानी पिता गोपीचंद मलधानी उम्र 28 वर्ष निवासी- देवरीखुर्द,बिलासपुर के द्वारा गुटखा, तम्बाखू खुलेआम बेचा जा रहा था जिसे तोरवा पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है व उसके विरुद्ध धारा 269,270 भादवि के तहत कार्यवाही क़ी हैं।