बिलासपुर 08 मई 2021।कोरोना महामारी से गरीब-मजदूर परिवार के सामने रोजी रोटी की बहुत बड़ी संकट आ खड़ी हुई है लोगों के रोजगार छीन गये है ऐसे में उन जरूरतमंद गरीब मजदूर परिवारों की मद्दत के लिए नारी शक्ति की टीम सामने एक उम्मीद बनकर आई है।
हाल ही में नगर निगम को ओर से गरीब मजदूर परिवारों को निशुल्क राशन देने की घोषणा की गई तथा इसके लिए आवश्यक नम्बर भी जारी किया गया था ,लेकिन इन मजदूर परिवारों का कहना है कि जब वे राशन के लिए उन नम्बरों में संपर्क करना चाहा तो किसी ने भी फोन नही उठाया है। उंनका कहना है कि शासन केवल गरीबो को राशन देने के नाम पर गुमराह कर रही है। इसके बाद उन परिवारों ने मद्दत के लिए नारी शक्ति टीम से संपर्क किया । जिस पर नारी शक्ति टीम के द्वारा इन निचली बस्तियो में बसने वाले गरीब मजदूर परिवारों के बीच जा कर जहाँ तक कोई नही गया जाकर निःशुल्क राशन बाँटी गई।
नारी शक्ति टीम बिलासपुर के संयोजक धनंजय गोस्वामी के सहयोग व मार्गदर्शन मे नारी शक्ति टीम की सदस्या नितिशा पमनानी, वर्षा चंद्रवंशी, प्रीति सिंह, लता यादव,अदिति देवांगन, प्रियंका सिंह, मधु बर्मन, रानू पाठक द्वारा मिलकर राशन सामग्री का पैकेट बनाकर शहर के अलग अलग क्षेत्रों मे रहने वाले गरीब-मजदूर परिवारों के घर घर जा कर निःशुल्क राशन की वितरण किया जा रहा है।