आपदा को अवसर बना रहे किराना दुकान वाले,अंचल में कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने का खेल धड़ल्ले से जारी।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।

बलौदाबाजार 06 मई 2021 ।जिले के सरसीवा अंचल में इस समय किराना सामानों में व्यापारी वर्ग खूब मुनाफा कमा रहे हैं लोगों को समानों की किल्लत के नाम से लूटा जा रहा है। आपदा को अवसर बनाने वाले एक नही बल्कि अंचल में हजारों की संख्या में लोग मिल जाएंगे, कुछ लोग इसमे कालाबाजारी कर रहे है तो कुछ लोग इस कदर पैसो के लालच में काम कर रहे है की इसके बाद पैसा जिंदगी में कभी कमाने को नही मिलेगा।ग्रामीणों का कहना है की अधिक पैसा कमाने के लालच में व्यापारी वर्ग जनता को न लूटे,समानों की किल्लत के नाम से राशन सामग्री को अनाप शनाप दरों पर बिक्री न करें और आपदा को अवसर न बनाए।अधिक दामों पर किराना समान विक्रय करने की शिकायत मिलने पर हमारे प्रतिनिधि ने कई गांवों में लोगों से इसकी पड़ताल की तो शिकायत सही पाई गई ग्राहकों को पूछा गया तो अरहर दाल 200 रू किलो,खाने का तेल 180 रू लीटर,आलू प्याज 35 रू किलो में बेचा जा रहा है।आपको बतला दें की जो किराना समान विक्रय कर रहे हैं वे हमारे प्रतिनिधि को सभी के दामों को कम कीमत बताया लेकिन जब वहीं के ग्राहकों से पूछा गया तो कीमत अधिक में सामान मिलने की शिकायत मिली इससे जाहिर है कि व्यापारी वर्ग कोरोना काल में लोगों से समानों की किल्लत के नाम वाजिब कीमत से डेढ़ से दो गुना दर पर मुनाफाखोरी कर किराना समान बेचा जा रहा है जिस पर न तो क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक का नियंत्रण है न जन प्रतिनिधियों का।लगातार शिकायत मिलने के बाद भी संबंधित अधिकारी द्वारा इस ओर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे मुनाफाखोरी करने वालों का मनोबल बढ़ता जा रहा है जिसकी खामयाजा गरीब और आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
इधर अब प्रशासन ने 6 मई से गली मोहल्लों की किराना दुकानो को ज्यादा लोगों की भींड न करने की शर्त पर खोलने की अनुमति दी है। गौरतलब हो कि जिला प्रशासन व्यापारी वर्ग को वाजिब दाम में समान विक्रय करने का निर्देश दिया गया है उसके बावजूद आवश्यक किराना समानों को बेतहाशा दामों में बेचा जा रहा है।व्यापारी वर्ग पैसे की लालच में किराना समानों के अलावा फल, सब्जी को भी अनाप शनाप दरों में बेचा जा रहा है। ऐसा।दरसल देखा जाए तो सबसे ज्यादा कालाबाजारी कोरोना काल में अवसर का फायदा उठाकर ज्यादा से ज्यादा रकम जुटाने में व्यवसायी लगें हुए है। सरसीवा में ब्यापारियो के ही अनुसार किराना सामान सही कीमत पर विक्रय करने की बात जरूर कह रहे हैं लेकिन इनकी भी कथनी और करनी में आसमान अंतर देखी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों की किराना दुकानों में लोगों को ज्यादा दामों में समान विक्रय करने की शिकायतें मिल रही है। सरसीवा के व्यापारी दिलीप अग्रवाल ने बताया कि मेरे यहां खाद्य तेल 145 रू लीटर, दाल अच्छी क्वालिटी की 100 से 105 रू किलो में और आलू प्याज18- 18 रू किलो में विक्रय किया जा रहा है उन्होंने आगे कहा की समानों की कोई किल्लत नही है। वहीं कोट के ग्राहक अरुण कुमार भास्कर ने बताया कि जब मैं पेंड्रावन की एक किराना दुकान में समान लेने गया तो अधिक कीमत की वजह से मैं घर वापस आ गया उन्होंने बताया कि उस दुकान वाला ने तेल को 180 रू,अरहर दाल 200 रू,आलू प्याज को 35 रू में विक्रय मूल्य बताया।लोग इस तरह समानों की आसमान छू रही कीमतों की वजह से घर लौट रहे हैं या समान लेकर रकम लूटा रहे हैं और वहीं खाद्य विभाग के अधिकारी आंख मूंद कर घरों में आराम फरमा रहे हैं ।इस संदर्भ में बलौदाबाजार जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने बताया कि कालाबाजारी, मुनाफाखोरी को रोकने के लिए हर ब्लॉक में एक एक तहसीलदार से साथ टीम बना दी गई है जो इसकी शिकायत मिलने पर कार्यवाही करेंगे और निगरानी रखेंगे। वहीं इस संबंध में बिलाईगढ तहसीलदार अश्वनी चंद्रा ने बताया कि हां अंचल में व्यापारी वर्ग समानों को अधिक दामों में बेच रहे हैं इसकी मुझे शिकायत मिली है मैं जांच के लिए जल्द सरसीवा अंचल पहुंचूंगा।आपको बता दें कि अगर सही तरीके से कार्यवाही हुई तो निश्चित ही कालाबाजारी करने वाले कई लोग बेनकाब हो जाएंगे। फिलहाल देखना है की इसमे खाद्य विभाग और प्रशासन क्या कार्यवाही करता है या फिर किराना दुकान वाले कालाबाजारी कर मुनाफा करते रहेंगे।इस मुनाफाखोरी से अंचल के लोगों ने विभाग के प्रति नाराजगी जताते हुए शासन प्रश्न से इस पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close