बिलासपुर 02 मई 2021।रोटरी क्वीन बिलासपुर की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती पायल लाठ की माता श्रीमती संतोष देवी बजाज के द्वारा इस कोरोना महामारी से आकस्मिक होने वाली मौतों में दाह संस्कारो के लिए सेवा भाव से सरकंडा मुक्तिधाम को 1 टन गोबर की लकड़ी सहयोगार्थ प्रदान की गई है।
श्रीमती पायल लाठ ने बताया कि इस गौकाष्ठ को अति जरूरतमंद निर्धन परिवारो की लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार के लिए उपयोग में लाया जाएगा है। इस पुण्य कार्य का बीड़ा फाउंडेशन चेयर पर्सन ज्योति अग्रवाल ने सक्रिय रुप से उठाया है ,आने वाले दिनों में इसी तरह का योगदान सिमरन टुटेजा, जगमीत कौर, दीपा अग्रवाल, खुशबू बुधिया के द्वारा किया जाएगा ।
रोटरी क्राउन की अध्यक्षा पिंकी मनीष अग्रवाल, सचिव एकता विरवानी एवं संस्था के सभी सदस्यों के द्वारा लगातार इस कोविड महामारी में सामाजिक सहयोग प्रदान की जा रही है।