बिलासपुर 27 अप्रैल 2021।इस कोविड महामारी में गम्भीर मरीजो की इलाज के लिए रोटरीबिलासपुर क्राउन, रोटरी क्लब बिलासपुर, इंस्टिट्यूट बिलासपुर आर्किटेक्ट द्वारा संयुक्त रूप से ‘ऑक्सी बैंक’ प्रोजेक्ट के अंतर्गत 18 ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर बिलासपुर के जरूरतमंदो कोविड मरीजो को निःशुल्क प्रदान किया गया है।
इस ऑक्सीजन सिलेंडर का डिस्टिब्यूशन का कार्य ‘सुमित फाउंडेशन’ के माध्यम से कराया जा रहा है, जो ऑक्सीजन सिलेंडर को जरूरतमंदों तक पहुचने का कार्य कर रही है। संस्था द्वारा ऑक्सीजन की आवश्यकता वाली हर मरीजो की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी जुटाई रही है, ताकि समय आने पर मरीजो को अतरिक्त मद्दत भी पहुचाई जा सके, जिसके लिए संस्था द्वारा हर एक सिलेंडर के पीछे एक मेंबर की नियुक्त भी किया गया है।
क्लब द्वारा अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यमो से लगातार जरूरतमंद कोविड मरीजो को मद्दत पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम से साथ मिलकर भी उनके द्वारा अनेक कार्यक्रमो के माध्यमो से कोविड मरीजो को मद्दत पहुँचाई का कार्य किया जा रहा है।
संस्था की पायल लाठ, दीपा अग्रवाल, विनती अग्रवाल, पवन नलोटिया, अमृति अग्रवाल ,खुशबू बुधिया , निकिता सिंघल, मोनिका अग्रवाल ,सुधा शर्मा, जगमीत कौर, सनी,अनुराग एवं रोटरी क्राउन मेंबर के द्वारा मिलकर यह महत्वपूर्ण कार्य की जा रही है।