बिलासपुर 24 अप्रैल 2021। कोरोना की इस दूसरे स्ट्रेन में अधिकांश कोरोना मरीजो को ऑक्सीजन की आवश्यक्ता पड़ रही है कईयों की तो ऑक्सीजन के अभाव में मौत भी हो चुकी है।
कोरोना पीड़ितो की ऑक्सीजन के अभाव में हो रही मौतो को देखते हुए रोटरी कविंस बिलासपुर के द्वारा लगभग दस ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंद कोविड मरीजो को व्यवस्था कर निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। संस्था की अध्यक्ष शिल्पी चौधरी ने बताया कि उनके संस्था द्वारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा ।
संस्था द्वारा अवश्यक्तानुसार जरूरतमंद कोविड मरीजो को हर संभव मद्दत पहुँचाई जा रही है,संस्था के द्वारा कई गम्भीर कोविड मरीजो को प्लाज्मा भी डोनेट करा कर मद्दत पहुचाई गई है, इस लॉक डाउन में भूखे गरीब परिवारों को खाना भी खिलाया जा रहा है ,सोशल मिडिया के माध्यम से जरूरतमंद लोगों से संपर्क कर उनकी यथा संभव हर मद्दत पहुचाई जा रही है।
रोटरी कविंस द्वारा समाज के अन्य समाज सेवी संस्थाओ ,जिला प्रशासन तथा अनेक शासकीय अस्पतालों के साथ मिलकर लगातार जरूरत मंद लोगों को मदद पहुँचाई जा रहीं है, जिससे आपदा की इस घड़ी में कोरोना पीड़ितो को राहत मिल सके।
इस सेवा कार्य मेँ रोटरी क्वींस, बिलासपुर की अध्यक्षा शिल्पी चौधरी, सचिव मनीषा जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष वंदना सिंह के अलावा अन्य समाज सेवकों का सहयोग प्राप्त हो रहा है, इसी के साथ क्लब ने लोगों से अफवाह एवं भ्रामक जानकारी से दूर रहने के साथ ही तत्काल अपने समीप के सेंटर में जाकर टीकाकरण कराने की अपील की, ताकि इस लड़ाई में हम कोरोना से जीत हासिल कर सकें।