बिलासपुर 21 अप्रैल 2021। कोरोना का त्रासदी बहुत भयानक है,देश के लाखो लोग एक साथ इसके चपेट में आ गये है। इस वक्त सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कोरोना से लोगों की जान बचाना लेकिन संसाधनों की कमी से सरकार भी बेबस जान पड़ती है।
मौत का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि अब निजी हॉस्पिटल भी सामने आ कर अपनी निःशुक्ल सेवाएं दे। आज पूरे देश के ऊपर इतनी बड़ी त्रासदी आई हुई है वक़्त का तकाजा है कि अब आप आमदनी व लाभ को छोड़ सेवा दीजिए , लोगो से बस उतने ही पैसे लीजिए जितने की हॉस्पिटल चलाने के लिए आवश्यक हो ।
कोरोना का त्रासदी कब तक चलेगा कुछ कहा नही जा सकता। ऐसे वक्त में हर वह व्यक्ति या वह संस्था जो मद्दत करने में सक्षम है उसे खुद से हो कर सामने आना चाहिए। जो आपके पास आज है इसी समाज ने आपको दिया है और आज इसी समाज के ऊपर इतनी बड़ी त्रासदी आ पड़ी है। आपकी जवाबदारी बनती है कि आप सामने आ कर इस मुश्किल घड़ी में समाज की मद्दत करे।
मंदिरों के ट्रस्टों को भी अब सामने आकर देश की मद्दत करनी चाहिए । देश में जब सब कुछ ठीक था लोगो ने लाखो करोड़ो मंदिरों में दान दिये। ट्रस्टो के अकॉउंट में आज करोड़ो की एफडी पड़ी हुई है न जाने वह किस काम आएगी, जो भगवान सबको देने वाला है उसे इन पैसों की क्या आवश्यक्ता । आज पूरे देश मे इतना बड़ा संकट आया हुआ है ट्रस्टियों को लोगों की मद्दत के लिए तात्काळ पहल करनी चाहिए।