बिलासपुर 26 मार्च 2021।बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट, बिलासपुर (चकरभाठा) के यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए छःमाह के अस्थायी रूप से एयरपोर्ट में सेक्यूरिटी होल्ड एरिया तथा डिपार्चर हाॅल में स्वल्पाहार, केफेटिया एवं आपरेटिंग टैक्सी सर्विस सुविधा के संचालक हेतु निर्धारित प्रारूप एवं शर्ताें के अधीन निविदा 9 अपै्रल 2021 दोपहर 2 बजे तक आमंत्रित किया गया है। इच्छुक फर्म, संस्था निर्धारित प्रारूप के साथ 500 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट बिलासपुर एयरपोर्ट बिलासपुर के नाम से प्रत्येक सेवा हेतु पृथक-पृथक बंद लिफाफा कार्यालय में कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक अवकाश दिवस छोड़कर जमा कर सकते हैं।
निर्धारित प्रारूप एवं आवश्यक शर्तें बिलासपुर जिले के वेबसाईट ूूूण्इपसंेचनतण्हवअण्पद से डाउनलोड किया जा सकता है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2021 को 2 बजे अपरान्ह तक है तथा उसी दिन निविदा शाम 4 बजे खोली जायेगी।