बिलासपुर 23 मार्च 2021।नवीन चिन्हित ब्लैक एवं ग्रे स्पाट का किया गया संयुक्त निरीक्षण पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर सोमवार को वर्ष 2021 के लिए नवीन चिन्हित ब्लैक एवं ग्रे स्पाट अर्थात अत्यधिक दुर्घटना जन्य स्थलों का लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया ।
उप पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पांडे ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर श्री एम एस पैकरा श्री राजेंद्र कुमार तवंर श्री लव जयसवाल एवं परिवहन विभाग से निरीक्षक श्री विजय कुमार निकुंज तथा जिला रोड सेफ्टी सेल के सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे आरक्षक भुनेश्वर मरावी के द्वारा आज ब्लैक स्पॉट छतौना मोड़ महामाया चौक सरकंडा बहतराई चौक मोपका चौक एवं ग्रे स्पाट हाईटेक बस स्टैंड बसंत विहार चौक का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
साथ ही इन सभी स्थलों पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण किया ।जहाँपर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने हेतु इंजीनियरिंग द्वारा आवश्यक सुधार किया जाएगा।तथा ब्लैक स्पॉट छतौना मोड में सहायक मार्ग छतौना की ओर रंबल स्ट्रिप का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया, वहीं हाईटेक बस स्टैंड में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हेतु हाई मास्क लाइट की आवश्यकता महसूस की गई ,महामाया चौक बहतराई चौक एवं मोपका चौक साथ ही बसंत विहार चौक सहित सभी स्थानों पर बेजा कब्जा के कारण पर्याप्त दृश्यता का अभाव पाया गया जो सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण बनता है जिसे हटाने हेतु संबंधित विभाग से समन्वय एवं पत्राचार किया जाएगा, वही चिंगराजपारा एवं बहतराई सहायक मार्ग और छठ घाट मार्ग पर गति नियंत्रण हेतु रंबल स्ट्रिप की आवश्यकता बताई गई सभी दुर्घटना जन्य क्षेत्रों में दुर्घटना रोकने एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु शीघ्र ही आवश्यक इंजीनियरिंग सुधार किए जाने का निर्णय लिया गया।