●बिलासपुर नगर निगम में जुड़े नए वार्डों में भी अब डोर टू डोर कचरा कलेक्शन होगा ● महापौर ने 39 टाटा एस गोल्ड हॉपर टीप्पर को दिखाई हरी झंड़ी

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 19 मार्च 2021। परिसीमन के बाद 15 गांव दो नगर पंचायत एक नगर पालिका को नगर निगम बिलासपुर में जोड़ते हुए वार्डों की संख्या 7० की गई है। जिसके बाद से ही महापौर रामशरण यादव इन क्ष्ोत्रों में विकास कार्य पर जोर दे रहें है। साथ ही पुराने वार्ड की तरह ही नए जुड़े ग्रामीण क्ष्ोत्रों से भी डोर-टू डोर कचरा कलेक्शन हो इसके लिए 14 वें वित्त आयोग अंतगर््रत मिशन क्लीन सिटी योजना के तहत 39 नग टाटा एस गोल्ड हॉपर टीप्पर वाहनों 2 करोड़ 15 लाख 67 हजार रुपये की लागत से खरीदी की है। शुक्रवार को कोनी स्थित सिटी बस टर्मिनल से महापौर रामशरण यादव ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना की है।

महापौर रामशरण यादव ने बताया कि नगर निगम के पुराने वाडरें से घर-घर पहंुच कर गाड़ियों से कचरा उठाया जा रहा है। लेकिन अब इन वाहनों को शुरुकरने के बाद जो निगम में नए ग्रामीण क्ष्ोत्रों को जोड़ कर वार्डों की संख्या बढ़ाई गई है। वहां भी कचरा कलेक्शन जल्दी ही किया जाएगा। साथ ही इस वाहन का उपयोग स्वीपिंग के लिए भी किया जाएगा नाली की सफाई रोड़ पर झाडू लगाने के लिए इस गाड़ी की सहायता लेते हुए शिकायत मिलने पर तुरंत कर्मी पहंुच कर काम करेगें। ऐसे में गली मोहल्लो में जो कचरे का ढ़ेर नजर आता है, वो नहीं दिख्ोगा। लोगो जागरुक होगे। इससे हमारा शहर और भी स्वच्छ और सुंदर नजर आएगा। महापौर यादव ने बताया कि इसके अलावा गीला और सूखा कचरा को एक जगह एकत्रित कर उसे अलग अलग करने और सुखा कचरा को बेचने के साथ ही गीला कचरा से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के लिए नए जुड़े वार्डों में एसएलआरएम सेंटर भी बनाया जा रहा है। जहां स्व.सहायता समूह के महिलाओं द्बारा कचरा कलेक्शन से गीला और सूखा कचरा अलग कर उससे खाद का निर्माण किया जाएगा।

इस दौरान एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, बजरंग बंजारे, मनीष गढ़ेवाल, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल, जोन कमिशनर विभा सिंह, उप अभियांता हितेश मक्कड़ सहित अन्य मौजूद रहें।

मगरपारा व नए बस स्टैंड में जाम नाली की कराई सफाई

मगरपारा मार्ग में जाम नाली की सफाई कार्य का महापौर रामशरण यादव ने निरीक्षण किया इसके बाद तिफरा नया बस स्टैंड पहंुच वहां की नालियों और सफाई कार्य का निरीक्षण किया साथ ही महापौर ने निर्देश दिया की नियमित नालियों की सफाई करते रहें ताकि मल्बा जाम न हो साथ ही वार्डों में कचरा उठाने के काम में भी लापरवाही न हो।

महापौर ने एक को पट्टा दिया 8 को पेंशन कार्ड का किया वितरण

महापौर रामशरण यादव ने जोन क्रमांक 3 में शुक्रवार को पेंशन योजना अंतर्गत वार्ड 18, 19 और 21 के 8 हितग्राहियों को पेंशन कार्ड का वितरण किया इसके साथ ही नूतन चौक पर बने एएचपी आवास के अंतर्गत बने मकान का एक हितग्राही ने 75 हजार रुपए की राशि जमा करने के बाद विधिवत महापौर रामशरण यादव ने उसका पSा उसे प्रदान किया।

इस दौरान सभापति श्ोख नजीरुद्दीन एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, बजरंग बंजारे, सीमा घृतेश, मनीष गढ़ेवाल, साई भास्कर, भरत कश्यप, सुरेश टंडन, जोन कमिशनर प्रवीण शुक्ला, उपायुक्त स्तय नारायण गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी रेणूका पिल्ले सहित अन्य मौजूद रहें।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close