●शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना: पांच माह में 36983 लोगो ने नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ लिया ● महापौर ने तालापारा में स्वास्थ्य कैंप का लिया जायजा

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 16 मार्च 2021। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नगर निगम बिलासपुर में 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से चिन्हांकित स्लम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मंगलवार को महापौर रामशरण यादव, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव ने तालापारा में स्लम स्वास्थ्य योजना के कैम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने लोगो से बात की और उनकी समस्या जानी इस दौरान महापौर यादव ने बताया कि निगम क्ष्ोत्र में अब तक कुशल चिकित्सकों द्बारा 5 माह में 36983 से भी अधिक मरीजों की नि शुल्क जांच कर दवाईयां दी गई हैं। स्लम क्षेत्रों में मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट आम जन के लिए वरदान साबित हो रही है। मोबाइल मेडिकल यूनिट से अब तक कुल 109 कैंप लगाये गये हैं। इसमें 7161 लोगों का लैब टेस्ट और 33069 मरीजों को दवा का वितरण किया गया है। यहां पहुंचे 5502 मरीज श्रम विभाग में पंजीकृत पाये गये, 31034 का पंजीयन नहीं हुआ वहीं 7563 मरीजों का पंजीयन के लिए आवेदन श्रम विभाग को प्रेषित किया गया है। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट द्बारा स्लम क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य का जांच, उपचार, दवा वितरण एवं स्वास्थ्य परामर्श सुविधा नि:शुल्क दिया जा रहा है। यूनिट में ओपीडी, प्रयोगशाला जांच के साथ दवा वितरण और लैब में 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम बिलासपुर के 70 वार्डों के स्लम एरिया में यह मेडिकल यूनिट में जा कर लोगो की जांच कर रहीं है।

*गर्मी की समस्या देखते हुए निगम क्षेत्र में बोरिंग खोदने पर महापौर ने लगाया प्रतिबंध*

गर्मी में पानी की समस्या को देखते हुए महापौर रामशरण यादव ने बोरिंग खोदने पर प्रतिबंध लगा दिया है ।चुकी गर्मी में पानी की ज्यादा समस्या होती है । लोगो को पीने के पानी के टैंकर देना पड़ता है जंहा जरूरत है वंहा नगर निगम ख़ुद बोर कर रहा है बहतराई मे अटल आवास में सूखे बोर के बदले फिर से बोर कराया गया है ।ऐसी स्थिति बाकी जगह न हो इसके लिए बोरिंग करने पर प्रतिबंध लगाया गया।

महापौर रामशरण यादव ने कहा कि इस बार नगर निगम के द्वारा पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। 54 बोर किये गए है। ताकि गर्मी में बस्ती और अटल आवास में पानी की दिक्कत न हो मेरा लोगो से अनुरोध है कि कम से कम गर्मी में सभी की दिक्कत को देखते हुए बोरिंग खुदाई का काम न करे अन्यथा बोरिंग गाड़ी जप्त कर ली जाएगी।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close