बिलासपुर 06 मार्च2021।चकरभाठा एयरपोर्ट के शुरु होने के बाद बड़ी संख्या में प्रयागराज,दिल्ली और जबलपुर से यात्री आ जा रहें है। ऐसे में एयरपोर्ट से शहर तक पहुंचने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए महापौर रामशरण यादव ने जिला कलेक्टर सारांश मित्तर को पत्र लिख हवाई यात्रियों की सुविधा हेतु चकरभाठा एयरपोर्ट के लिए सिटी बस चलाने कहा है ताकि एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वालो को परेशानी उठाना न पड़े।
महापौर रामशरण यादव ने बताया कि 1 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने बिलासा देवी केंवट, चकरभाठा एयरपोर्ट से हवाई सेवा का शुभारंभ किया है। अब यहां बढ़ी संख्या में हवाई यात्रा करने लोग पहंुच रहें है। शहर से एयरपोर्ट तक जाने वाले तो किसी न किसी तरह वहां पहंुच जाते है। लेकिन दिल्ली, जबलपुर और प्रयागराज से यहां आने वालो को परेशानी ज्यादा हो रही है। एयरपोर्ट में आटो, बस जैसे परिवहन के साधन नहीं मिलने से वो शहर तक पहुचने में उन्हें दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। ऐसे में महापौर रामशरण यादव ने कलेक्टर सारांश मित्तर को पत्र लिख बिलासपुर से चकरभाठा एयरपोर्ट आने-जाने के लिए जल्द ही सिटीबस का परिचालन प्रारंभ करने कि मांग की है। ताकि हवाई सफर करने वाले यात्रियों को यातायात की सुविधा मिल सके ।