बिलासपुर 23 फरवरी 2021। अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने नवनियुक्त कुलपति प्रो. अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी को प्रभार सौंप दिया है।
नवनियुक्त कुलपति ने आज कमिश्नर निवास में संभागायुक्त से सौजन्य मुलाकात की। दोनों अधिकारियों ने एक-दूसरे को बुके भेंट किया। संभागायुक्त ने प्रो. बाजपेयी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव डाॅ. सुधीर शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।