रायगढ़ 22 फरवरी 2021।खरसिया से कल शाम छह बजे से शहर के व्यापारी राहुल अग्रवाल के छह वर्षीय अपहृत बेटे शिवांश को झारखंड के खूंटी जिले से देर रात तीन किडनैपर्स के साथ सकुशल बरामद कर लिया गया है।
रायगढ़ पुलिस ने अपहरण की सूचना मिलते ही बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए सात अलग अलग टीमें बनाई। स्वयं एसपी संतोष सिंह ने इस पूरे प्रकरण की मॉनिटरिंग खरसिया चौकी से लगातार करते रहे वही देर रात आईजी रेंज रतनलाल डांगी भी खरसिया पहुंच गए। कई टीमें राज्य के अन्य हिस्से में लगाई गई। सीसीटीवी में आए डिटेल के अनुसार पहचान कर व कुछ अन्य क्लू के आधार पर दो टीमें झारखंड की तरफ तुरन्त रवाना किया गया। झारखंड के रास्ते में आने वाले सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर डिटेल शेयर किया गया और उनसे नाकेबंदी के लिए अनुरोध किया गया। आरोपी लगातार आगे बढ़ते रहे और रायगढ़ पुलिस टीम दो इंस्पेक्टर की टीम के साथ पीछा करती रही।
अंततः अपहरण के आठ-नौ घंटे के अंदर ही तीनों आरोपी सहित बालक सकुशल खूंटी जिले में वहां की पुलिस के सहयोग से बरामद किया गया। तीन आरोपी में से खिलावन दास महंत व्यापारी के घर का कुक था और उसने दो अन्य साथियों अमर दास व संजय सिदार के साथ षड्यंत्र कर अपहरण की योजना बनाई। अपहरणकर्ताओं द्वारा व्यापारी से बहुत बड़ी फिरौती की रकम वसूलने की योजना थी । संभवत वह बच्चे को रांची के किसी बड़े गैंग को सौंपने की तैयारी में थे। तीनों आरोपियों से पूछताछ करते हुए रायगढ़ की टीम बालक को लेकर रास्ते मे हैं।
रायगढ़ पुलिस के द्वारा उंक्त प्रकरण की विस्तृत खुलासा के लिए आज दोपहर 3 बजे खरसिया चौकी में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया है । जंहा पूरी घटनाक्रम पर विस्तृत जनकारी मिडियां को दी जाएगी।