राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021: उम्मीद एक किरण फाउंडेशन व ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में ” मिनी मैराथन” का हुआ आयोजन ● आम लोगो के साथ थर्ड जेंडर भी हुए शामिल
बिलासपुर 14 फरवरी 2021।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2021 के अंतर्गत यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय पुलिस परेड मैदान से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था।
“उम्मीद एक किरण फाउंडेशन” ने सभी उम्र के लोगों के लिए यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मिनी मैराथन का आयोजन यातायात पुलिस एवं संस्था संयुक्त रूप से कराया आयोजित कराया गया।
इस “मिनी मैराथन” में लगभग 270 लोगों ने भाग लिया व समाज के 3rd जेंडर के लोग भी इसमें शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुवात ज़ुम्बा से हुआ “उम्मीद” की मेंबर स्वेता अग्रवाल ने ज़ुम्बा करवाया, मंच संचालन संस्था की संस्थापक व अध्यक्ष पिंकी मनीष अग्रवाल और आर जे नूपुर, एफएम “तड़का” के आरजे संस्कृति ने किया।
मैराथन की शुरुवात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रोहित बघेल जी ने किया।
मिनी मैराथन पुलिस परेड ग्राउंड से प्रारंभ होकर सीएमडी चौक तक व वापस उसी मार्ग से ईदगाह चौक होते हुए पुलिस परेड ग्राउंड मे समाप्त हुई।
मिनी मैराथन निशुल्क था जिसमे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को क्रमशः 3100, 2100, 1100 पुरुष्कार रखा गया था एवं 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए अलग से मैराथन कराई गई जो कि सत्यम चौक तक रखी गई थी बच्चों के मैराथन में उनकें उत्साह वर्धन हेतु स्कूल बैग्स प्रदान किया गया।
इसके अलावा टॉप 30 को मैडल और 30 को सर्टिफिकेट जिसमे सभी प्रति भागी 05 किलोमीटर दौड़े और छोटे बच्चों मे टॉप 10 को मैडल दिया गया एवं यातायात प्रश्नोत्तरी के अंतर्गत पूछ गए व लकी ड्रा से 30 की संख्या में भेंट दिए गए।
मिनी मैराथन में मोस्ट सीनियर मैंराथन रनर ज्योति सक्सेना (उम्र 51वर्ष ) एवं मंगल पटनायक (उम्र 53 वर्ष ) मे दो महिलाओ को भी पुरस्कृत किया गया ।
इसमें संस्था के उमा छापारिया, प्रीती बंसल,रंजना सिंह, वर्षा सरावगी, नेहा मित्तल, स्वेता तिवारी, सीमा गुप्ता, पिंकी, खुशि, समर्थ, दिव्यांश, अमृता, मनन उपस्थित रहे व इस मिनी मैराथन में आम जनता बहुत उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया।