बिलासपुर 14 फरवरी 2021।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आज आयोजत किया गया था। जिसके लिए शहर के विभिन्न स्कूलों में 78 सेंटर बनाये गये थे।
जिला प्रशासन द्वारा इसकी पूरी तैयारी की गई थी। 8 डिप्टी कलेक्टर व 28 राजपत्रित अधिकारियों को इसमे लगाया गया था। ताकि यह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया जा सके। साथ ही इस दौरान कोविड नियमो का भी ख्याल रखा गया था। सभी परीक्षा केंद्रों में सेनेटाइजर, मास्क व टेम्परेचर नापने की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। आकस्मिक कोई छात्र कोविड से संक्रमित पाया जाता है तो उसके लिए अलग कमरे में परीक्षा देने की व्यवस्था कराई गई थी। परीक्षा कक्ष में भी दो छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया था। जंहा पीछे वर्ष एक कक्ष में 45 छात्रों की बैठक व्यवस्था की जाती थी वही इस वर्ष एक कक्ष में 20 से 25 छात्रों की ही बैठक व्यवस्था की गई ।
आज की इस परीक्षा में कुल 24298 छात्रों को परीक्षा में बैठना था लेकिन प्रथम पाली में 21378 छात्र ही उपस्थित रहे एवं 2920 छात्र अनुपस्थिति पाये गये। वंही दूसरी पाली में 21209 छात्र ही परीक्षा में बैठे एवं 3089 छात्र अनुपस्थिति रहे।
परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के संबंध में कहा कि इस वर्ष का प्रश्न पत्र पिछले दो वर्षो की तुलना में काफी कठिन आया है जिससें इस वर्ष कटऑफ काफी कम आने की संभावना है।