बिलासपुर 14 फरवरी 2021।चंद्रपुरिहा (गुप्ता) कसौधन वैश्य समाज के द्वारा जूना बिलासपुर में आयोजित श्रीमद भागवत पुराण में शामिल हुए। अधारशिला प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन, समाजसेवी एवं शिक्षाविद डॉ अजय श्रीवास्तव एवँ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला जंहा इन्होंने शनिवार को कथा वाचक पण्डित महेश तिवारी का आशिर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया ।
इस सुअवसर पर पधारे अतिथि श्री अजय श्रीवास्तव ने कहा कि जूना बिलासपुर , बिलासपुर शहर का हदय स्थल है। यँहा के लोगो मे एक अपनापन है बिलासा दाई के द्वारा बसाया हुआ यह बिलासपुर शहर की झलक आज भी जूना बिलासपुर में हमे देखने को मिलती है।
वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने भी इस पावन अवसर पर शरीक होना अपना सौभाग्य मानते हुए कहा कि जूना बिलासपुर में अक्सर भक्ति से जुड़े आयोजन हमेशा से होते रहै है, बिलासपुर का कोई सा भी त्यौहार हो यँहा एक अलग ही रौनक देखने को मिलता है। नवरात्रि में माँ दुर्गा का विराजना हो या हमारे छतीसगढ़ की मनाया जाना वाला भोजली,पोला हो यँहा के लोग एक अलग ही रंग में नजर आते है।
शुक्ला ने कहा की यँहा के रहने वाले लोगो में धर्म के प्रति अटूट आस्था व श्रद्धा देखी गई है। साथ ही इन लोगो मे छत्तीसगढ़ी परंपराओं से भी अटूट प्यार देखा गया है।
शिक्षाविद डॉ अजय श्रीवास्तव एवँ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने इस शानदार भक्तिमय आयोजन के लिए कसौधन वैश्य गुप्ता समाज के सरंक्षक शिव प्रताप साव , अध्यक्ष आशीष गुप्ता ,सचिव राजीव गुप्ता एवँ समाज के समस्त सदस्यों को बधाई एवँ शुभकामनाएं दी।
इस आयोजन में बिलासपुर शहर के बड़ी संख्या में नागरिकगण व श्रद्धालुगण प्रतिदिन उपस्थित होकर भक्ति मय श्रीमद भागवत के रसपान का आनन्द ले रहे है।