राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021: “यातायात सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता” का हुआ आयोजन  ●14 फरवरी को “मिनी मैराथन” व चिकित्सा शिविर” आयोजित

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 13 फरवरी 2021।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2021 के अंतर्गत आज स्थानीय पुलिस परेड मैदान में एनसीसी के छात्र-छात्राओं को यातायात शिक्षा के साथ ही साथ यातायात सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता बहुविकल्प प्रश्नोत्तरी के माध्यम से हुआ। इस कार्यक्रम में कर्नल भरत क्षेत्री, लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा जिला रोड सेफ्टी सेल के उप निरीक्षक उमा शंकर पांडे ने यातायात संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दिए। इसी क्रम में प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी डागेश्वर साहू, शैलेंद्र सिंह एवं जावेद अली ने यातायात के संकेत एवं एवं यातायात की व्यवहारिक जानकारियां दी।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2021 कार्यक्रम , पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक(यातायात) श्री सत्येंद्र पांडे के दिशा निर्देश पर संचालित होता है,इसी तारतम्य में कल दिनाक 14 फरवरी 2021,दिन रविवार को प्रातः 9:00 बजे से स्थानीय बिलासगुड़ी पुलिस लाइन, बिलासपुर में पुलिस के अधिकारियों/जवानों एवं परिवार के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं। इस चिकित्सा शिविर में डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सीय परामर्श, जाँच, निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाएगा।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत, दिनांक 14 फरवरी 2021, दिन- रविवार को “मिनी मैराथन” का आयोजन “उम्मीदें किरण फाउंडेशन”, बिलासपुर के तत्वाधान में प्रातः 6:30 बजे से 9:30 बजे तक होगा।

“मिनी मैराथन” पुलिस परेड ग्राउंड से प्रारंभ हो कर पुलिस परेड ग्राउंड में समाप्त होगी मैराथन का मार्ग सत्यम चौक ,लिंकरोड, सीएमडी चौक ,सीएमडी चौक से पुनः वापस होकर लिंकरोड, अग्रसेन चौक, सत्यम चौक, ईदगाह, अम्बेडकर चोक से होते हुए थाना सिविल लाइन के सामने स्थित प्रवेश द्वार से पुलिस परेड मैदान में समाप्त होगी मिनी मैराथन के माध्यम से यातायात जागरूकता का संदेश आम जनता तक पहुंचाया जाएगा।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close