पचपेड़ी 8 फरवरी 2021। होने वाला जीजा निकला बालक प्रियांशु का कातिल. आरोपी ओम नायक ने कबूल की प्रियांशु की हत्या. बालक का शव पचपेड़ी के कन्या छात्रावास प्रांगड़ से बरामद. पुलिस को गुमराह करने आरोपी ने मृतक के घरवालों और पुलिस को बताई अपरहरण की झूठी कहानी. सुबह करीब 11 बजे की थी मुंह दबा के हत्या.पचपेड़ी थाना जिला बिलासपुर का मामला.
बालक, पियांसु
आरोपी का मृतक परिवार से काफी समय से था परिचय. आरोपी पिछले लगभग 1 माह से पचपेड़ी गांव में ही अपनी बड़ी मां के यंहा रह रहा था. बालक प्रियांशु आरोपी के साथ खेलता भी था और उसके साथ उसकी बड़ी मा के घर भी आता जाता रहता था.
आरोपी ने अपने घरवालों को लड़की देखने जाना है करके नही बताया था.
आरोपी फिलहाल सुबह खेल खेल में विवाद पर बालक की हत्या करना बता रहा है।