बिलासपुर 05 फरवरी 2021। शहर को स्वच्छ रखने नगर निगम सीमा में जुड़े नए वार्डो के साथ ही चौक चौराहों और मार्केट के आस पास साफ सफाई के निर्देश महापौर रामशरण यादव ने दिए थे इसी कड़ी में शुक्रवार को साफाई कार्य का निरीक्षण करने महापौर रामशरण यादव वार्ड क्रमांक 32 इमलीपारा, वार्ड क्रमांक 30 गोल बाजार व वार्ड क्रमांक 54 चिंगराजपारा पहुँचे जहाँ उन्होंने निर्देश दिया कि सफाई करने के बाद कचरे को सड़क पर ही न छोड़े तुरन्त उसका उठाव कराए।
इस दौरान एम.आई.सी सदस्य राजेश शुक्ला,बजरंग बंजारे, पार्षद रामप्रकाश साहू, पार्षद कु. स्वर्णा शुक्ला, पूर्व पार्षद भागीरथी यादव, शेर सिंह सहित निगम कर्मचारी उपस्थित थे ।