वीडियो : शहर के लोगो ने हवाई सेवा के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है, ” हवाई सेवा जन संघर्ष समिति” के सभी सदस्यों एवं शहर के सभी सामाजिक संगठनों के प्रति आभार – शैलेष पाण्डेय
बिलासपुर 29 जनवरी 2021। शहर विधायक शैलेष पाण्डेय ने केंद्रीय विमानन मंत्रालय द्वारा बिलासपुर स्थित चकरभाठा एयरपोर्ट को 3 सी कैटेगरी का लाइसेंस देने पर प्रसन्नता जहिर करते हुये कहा कि अब चकरभाठा एयरपोर्ट से सीधी हवाई सेवा शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 3C लाइसेंस जारी कर दिया गया है। जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति अपना आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि शहर के लोगो ने इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। जिसके लिए “हवाई सेवा जन संघर्ष समिति” के सभी सदस्यों एवं शहर के सभी सामाजिक संगठनों के प्रति शैलेष पाण्डेय ने अपना आभार जताया है। साथ ही सभी मीडिया के लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया है जिनके सहयोग से यह लड़ाई संभव हो सका है।
उन्होंने कहा कि सीएम बघेल ने विधानसभा में चकरभाठा एयरपोर्ट के मामले में बिलासपुर की जनता की आवाज़ को बड़ी ही गंभीरता से सुनते हुये चकरभाठा एयरपोर्ट को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 27 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कराई। केंद्र सरकार द्वारा अब 4C लाइसेंस और महानगरों से सीधी उड़ान के लिए हम सब मिलकर दबाव बनाएंगे।
शैलेष पाण्डेय ने कहा कि उन्होंने पूर्व में केन्द्रीय विमानन मंत्री से मिलकर चकरभाठा से हवाई सेवा शुरू करने का पक्ष रखा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर चकरभाठा एयरपोर्ट का विकास हो रहा है। सीएम ने बिलासपुर क़ी जनता की मांग पर चकरभाठा एयरपोर्ट का नाम बिलासा बाई के नाम पर करने की घोषणा भी की थी।