बिलासपुर 28 जनवरी 2021।रोटरी क्वींस ने समय-समय पर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए लगभग हर वर्ग तक अपनी मदद प्रदान करने का प्रयास किया है,चाहे वर्तमान की करोना वैश्विक महामारी हो, महिलाओं के हार्मोनल समस्याओं का शिविर हो या बुजुर्ग एवं समाज के उपेक्षित वर्गों की सहायता करनी हो, गरीब बच्चों की सहायता करनी हो इत्यादि ऐसे कितने ही कार्य इस संस्था द्वारा समय समय पर किया जाता रहा है।
इसी क्रम मेँ क्वींस रोटरी क्लब बिलासपुर के तत्वाधान में आगामी 31 जनवरी, रविवार को बिलासपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड “हमर बिलासपुर” के सहयोग से *साइक्लाथोन-2021* का आयोजन स्थानीय सी. एम. डी. कालेज ग्राउंड से प्रातः 6 बजे किया जा रहा है। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस सीएमडी कालेज ग्राउंड में संमाप्त होगी।
इस आयोजन से एकत्र होने वाली राशि को विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यों के कार्यक्रम में खर्च किया जायेगा। जिसकी जानकारी क्वीन रोटरी बिलासपुर की अध्य्क्षा शिल्पी चौधरी, सचिव मनीषा जायसवाल, कोषाध्यक्ष वंदना सिंह द्वारा दी गयी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, विभिन्न व्यापारी संगठन, शिक्षा एवं समाज से जुड़े सभी वर्गों के लोगों का इसे सहयोग प्रदान हो रहा है। जिससे आयोजन की सफलता सुनिश्चित दिख रही है।
अतः सभी शहर वासियों का भी इस कार्यक्रम में सहयोग अपेक्षित है, इसमें भाग लेने के लिए रोटरी क्वींस के पदाधिकारियों से मोबाइल नंबर 8462020001, 9993250100 एवं 9030772292 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा कर कूपन प्राप्त करे व आयोजन का हिस्सा बने ।