ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर एवं यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 22 जनवरी 2021।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के चौथे दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस परेड मैदान में ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) बिलासपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है तथा एक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज स्थानीय पुलिस परेड मैदान पर ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों के लिए स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।जिसमें स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर एवं टेक्नीशियन की टीम द्वारा शिविर में अपनी सेवाएं दी।

आज के शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन सहित मास्क का उपयोग करते हुए, ऑटो रिक्शा चालकों एवं ई- रिक्शा चालक (महिला व पुरुष चालकों) का बी0पी0, पल्स, शुगर एवं एच0आई0वी की जांच की गई।

आज के इस शिविर का कुल 305 ऑटो रिक्शा/ ई-रिक्शा चालक (महिला पुरुष चालक) ने लाभ लिया, जिन्होंने क्रमशः ब्लड,प्रेशर, पल्स,शुगर एवं एच0आई0वी जांच कराया जांच में जिन चालकों का ब्लड प्रेशर एवं शुगर का स्तर सामान्य से अधिक पाया उन्हें डॉक्टरों द्वारा दवा सहित खानपान की आदतों में बदलाव की जानकारी एवं उचित सलाह दी गई ,इसी प्रकार 7 लोगों को दृष्टि दोष पाया गया, उन्हें आंखों के लिए दवा तथा आंखों की देखभाल की जानकारी दी गई एच0आई0वी टेस्ट दौरान सभी महिला पुरुष ऑटो चालक नेगेटिव पाए गए।

आज के इस शिविर में जिला रोड सेफ्टी सेल के सहायक उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे द्वारा शिविर में आए हुए ऑटो रिक्शा चालक व ई-रिक्शा चालकों (महिला एवं पुरुष) को यातायात नियमों की जानकारी ऑटो वाहन चलाते समय, ध्यान रखने योग्य बातें, वाहन की देखभाल एवं रखरखाव सहित वाहन प्रपत्र के अघतन रखे जाने संबंधी बातों की जानकारी दी गई है, इसके अतिरिक्त मुख्य रूप से किसी भी सड़क दुर्घटना होने की दशा में बतौर गुडसेमीरिट घायल व्यक्ति की सहायता बिना किसी भय के किए जाने संबंधी कानी कानूनी व्यवस्था की जानकारी सरल ढंग से दी गई।

आज के इस शिविर में डॉ0सी0पी0 करण (नेत्र रोग विशेषज्ञ) श्री संजय शुक्ला (नेत्र सहायक अधिकारी) अंजलि पटेल (नेत्र सहायक अधिकारी) एवं टेक्नीशियन दीपिका रजक, पुष्प लता साहू अंजलि साहू,राजेश कुमार तंबोली, दीपेश सिन्हा द्वारा अपने शिविर में सेवाएं दी आज के इस शिविर में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सत्येंद्र पांडे, यातायात लिंक रोड के थाना प्रभारी श्री एस0 एक्का का तिफरा यातायात के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद किस्पोट्टा एवं जिला रोड सेफ्टी सेल के उप निरीक्षक उमा शंकर पांडे एवं परिवहन उपनिरीक्षक से पारुल ठाकुर सहित यातायात के जवान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दिनांक 22 जनवरी 2021 को सड़क सुरक्षा माह के पांचवे दिवस में हाईटेक बस स्टैंड में सवारी बस चालक परिचालकों के लिए स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन, प्रातः 11:00 बजे से की जायेगी , जिसमें निजी बस मालिक संघ, यातायात पुलिस तिफरा एवं स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर के समन्वय और सहयोग से शिविर आयोजन किया जावेगा।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close