बिलासपुर21 जनवरी2021। शहीद हेमू कालानी चौक राजेंद्र नगर में शहीद हेमू कालाणी की पुण्यतिथि को शहीदी दिवस के रूप मनाया गया ।
मुख्य अतिथि महापौर श्री रामशरण यादव ने उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें नमन किया इस दौरान सिंधी समाज व अमर शहीद हेमू कालानी संस्कृति मंडल के सदस्यों ने महापौर रामशरण यादव से मांग करते हुए कहा कि वेयर हाउस चौक पर विगत कई वर्षों से राष्ट्र के लाडले सपूत अमर शहीद हेमू कालानी प्रतिमा स्थापित है लेकिन सूखे पेड़ और ट्रांसफार्मर होने के कारण सौन्दर्यीकरण नही हो पाया ऐसे में इन अवरोध को हटा कर फवारे लगवा कर चौक को सुंदर बनाने का कार्य कराए साथ ही मुख्य मार्ग पर शहीद हेमू कालानी के नाम से प्रवेश द्वार बनावे।
इस दौरान एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, बजरंग बंजारे , अजय यादव, पार्षद विजय यादव, भरत जुरयानी, व “अमर शहीद हेमू कालानी संस्कृतिक मंडल ” के पदाधिकारी देवीदास वाधवानी, डी.डी आहुजा, प्रभाकर मोटवानी, एन.डी बजाज, खुशाल वाधवानी, नानकराम खटूजा, आदि उपस्थित थे ।