रायगढ़ 19 जनवरी 2021। बरमकेला निवासी मनेजर साहू पिता रामपैत साहू उम्र 45 वर्ष से उसके लड़के हितेश साहू को सैनिक स्कूल, अम्बिकापुर में ऑनलाइन एडमिशन करने के नाम पर ब्रजकिशोर निवासी अम्बिकापुर ने अपने को सैनिक स्कुल का मैनेजर बताया फोन किया व मेडिकल में बैठने की जरूरत नही पड़ेगी कहकर तीन बार में प्रार्थी से अपने खाते में 50,000 रूपये जमा कराये। जब प्रार्थी ने एडमिशन की बात कही तो पहले वह काफी दिनों तक टालमटोल करता रहा और फिर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया है । जिस पर प्रार्थी को अपने साथ धोखाधड़ी होने की एहसास हुआ और वह थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया।
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि दिनाँक 16.01.2020 को उसके लड़के हितेश साहू का सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में ऑनलाइन फॉर्म एडमिशन के लिए फार्म भरा था, उसी दिन मनेजर साहू के मोबाइल नंबर पर ब्रजकिशोर निवासी अम्बिकापुर फोन करके स्वयं को सैनिक स्कूल अम्बिकापुर का प्रबंधक बताकर खाता में 50,000 रुपये जमा करने को बोला और कहा गया कि छात्र को मेडिकल परीक्षण में बैठना नहीं पड़ेगा । तब मनेजर साहू, ब्रजकिशोर के खाता नंबर में दिनाँक 16.01.2020 को 20,000 रुपये तथा दिनाँक 17.01.2020 को 30,000 रुपये जमा किया । जब मनेजर साहू ब्रजकिशोर से अपने लड़के के एडमिशन के संबंध में बात करने पर ब्रजकिशोर निवासी अम्बिकापुर द्वारा टालमटोल जवाब देने लगा तथा 10,000 रुपया खाता में डलवाने की बात कहने लगा । उससे दुबारा सम्पर्क करने पर ब्रजकिशोर अपना मोबाइल बन्द कर दिया । धोखाधड़ी के संबंध में आरोपी ब्रजकिशोर के विरूद्ध अप.क्र. 19/2020 धारा 420 भा. द.वि.का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया।