बिलासपुर18 जनवरी 2021। महापौर रामशरण यादव ने प्रदेश कुनबी समाज महा संगठन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शाखा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदेश कुनबी समाज के 2021 का कैलेंडर का विमोचन किया।
इस दौरान समाज के अध्यक्ष रूपनारायण थेर, कार्यवाहक उपाध्यक्ष अशोक पाटिल, नितिन थेर, वंदना थेर, पद्मा सिवानकर हरिश्चंद्र बेदरे आदि उपस्थित रहे।
साथ ही कुनबी समाज के द्वारा छत्तीसगढ़ को पॉलिथीन मुक्त करने के उद्देश्य से पूरे राज्य में निशुल्क कपड़े का झोला वितरण करने के लिए कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, इसके लिए महापौर जी द्वारा कुनबी समाज के उपस्थित पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए समाज के सर्वांगीण विकास के लिए इसी प्रकार कार्य करने हेतु शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।