बिलासपुर 16 जनवरी 2021।मछुआरा समाज के लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नाम परिचित एक ज्ञापन में पचरी घाट के पास प्रस्तावित चेक डैम को गंगा घाट अथवा मधुबन के पास बनाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित एक ज्ञापन में मछुआरा समाज ने लिखा है कि पश्चिमी घाट के साथ आदिकाल से समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की आस्था जुड़ी रही है। यहां चेक डेम बनाने से आदिकाल से माता बिलासा का चबूतरा अस्तित्वहीन हो जाएगा। इसे देखते हुए मछुआ समाज के लोगों ने चेक डैम को पश्चिमी घाट के पास बनाने का विरोध करते हुए उसे कुछ दूर स्थित डोंगाघाट अथवा मधुबन के पास बनाने का आग्रह किया है।