बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक का चुनाव हुआ सम्पन्न 10 संचालक चुने गये निर्विरोध
बिलासपुर10 जनवरी 2021 बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड के 10 सदस्यीय संचालक मण्डल का चुनाव कल सम्पन्न हुआ । जिसमें सभी संचालक निर्विरोध चुने गए। निर्विरोध चुने गए संचालक मण्डल के सदस्यों में सर्वश्री अशोक अग्रवाल,मनोज भंडारी,अनिल खंडेलवाल, नारायण आवटी, डॉ सोमनाथ यादव,आशीष सिंह ठाकुर, तिलक राम देवांगन, चंद्रप्रकाश जांगड़े,अलका शर्मा, श्रीमती राजेश्वरी जायसवाल प्रमुख है।
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी महेंद्र कुमार बन्दे ने बैंक की आमसभा में यह घोषणा की।17 जनवरी 2021 को अध्यक्ष और 2 उपाध्यक्ष तथा अन्य समिति के सदस्यों का चुनाव होगा।
ज्ञात हो कि विगत 23 नवम्बर 2020 से चुनाव प्रक्रिया चल रही थी, संचालक मण्डल का कार्यकाल 5 वर्ष का होगा। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी, कर्मचारी सुरेश मिश्रा,श्रीमती अलका चोपड़े,सोमेश सूबेदार, हरीश पांडेय,सुनील नायडू,शुभम मित्तल,नीलिमा तम्बोली,प्रियंका मिश्रा,अमृत यादव,ध्वजा राम यादव आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
Live Cricket
Live Share Market