विधायक कि शिकायत करने मूल कांग्रेसी पहुंचे थे राजीव भवन कोई गंदे लोग नहीं – जवाहर पड़वार ।। बिलाईगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने।।

 

बलौदाबाजार 09 जनवरी 2021। बिलाईगढ़ विधायक चंद्र देव राय और उनसे नाराज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपनी बात रखने विधायक ने 6 जनवरी को बिलाईगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया था वहीं 7 जनवरी को विधान सभा बिलाई गढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अपनी बात रखी।प्रेस कांफ्रेंस में वरिष्ठ कांग्रेसी जवाहर पड़वार (अधिवक्ता) पूर्व सेवा दल, विधि प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष बिलाईगढ द्वारा बताया गया कि विगत 04/01/2021 को बिलाईगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के भय, आतंग, प्रताड़ना, एवं भ्रष्टाचारियों को संरक्षण और क्षेत्र में चल रहे अवैध उत्खनन, जुआ, सट्टा, शराब से बिगड़ते हुए माहौल से क्षेत्र में कांग्रेस की हो रही बदनामी को बचाने एवं कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से नाराज लगभग 200 कांग्रेसी कार्यकर्ता विधायक की क्रिया कलाप की शिकायत करने रायपुर राजीव भवन पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से विधायक की शिकायत किए हैं, जिस पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा शिकायतकर्ताओं को आस्वस्थ किया कि घर की बात है, बैठकर नाराजगी दूर करेंगे!

 

 

विदित हो की विधानसभा चुनाव के समय विधायक राय द्वारा लोगों से अपने आप को एक शिक्षक कर्मी से त्याग पत्र देकर चुनाव लड़ना बताते व जनता से कहते थे कि, मुझे अपना नेता नहीं बेटा चुनिए और क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस पार्टी और उन पर विश्वास कर भारी मतों से विजय बनाकर विधायक बनाया परंतु चुनाव जीतने के बाद क्षेत्रीय विधायक द्वारा कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता जिन्होंने तन मन धन पूरी लगन से उन्हें जिताया था उन्हीं कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा करते हुए भाजपा ,जोगी कांग्रेस और बसपा के अवसरवादी और मौका परस्त लोगों को मनमाने ढग से कांग्रेस प्रवेश कराया तथा उनको ही साथ लेकर कार्य कर रहे हैं जिससे क्षेत्र के निष्ठावान कांग्रेसी कार्यकर्तागण अपने आप को उपेक्षित एवं अपमानित महसूस कर रहे हैं !श्री पडवार ने बताया कि विगत दिनों विधायक बिलाईगढ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिकायत करने पहुंचे कुछ कांग्रेसियों को गंदे लोग बताया है जो की पूर्णता गलत है क्योंकि शिकायतकर्ता तरुण खटकर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार भाटापारा,चंद्रभान, चंद्रपाल यादव सभी मूल कांग्रेसी हैं जो कि विगत 20- 25 वर्षों से कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता के रुप में कार्य करते आ रहे हैं परंतु वर्ष 2017 में जोगी कांग्रेस के गठन के बाद बहुत से कांग्रेसी जोगी कांग्रेस में सम्मिलित हुए थे जिनमें तरुण खटकर, चंद्रपाल यादव, चंद्रभान के साथ-साथ हेमंत दुबे , विधायक प्रतिनिधि,पल्लवी दुबे,राजा अग्रवाल ,परमानंद साहू , भुपेंद्र विक्रांत साहु वर्तमान जिला पं सदस्य क्षेत क्रं 19 ,नितीश बंजारे वर्तमान सरपंच सरसीवा,गोपाल पांडे, कपूर चंद अग्रवाल,दीपा सिंह,व्यास वैष्णो ,सरदीस पटेल, पूर्व विधायक हरिदास भारद्वाज,और बहुत से लोग जोगी कांग्रेस में चले गए थे परंतु तरुण खटकर , गोपाल पांडे, कपूर चंद अग्रवाल, ने विधानसभा चुनावों के पूर्व ही जोगी कांग्रेस से इस्तीफा देकर अपनी मुल पार्टी में घर वापसी कर विधिवत ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नेमीचंद केशरवानी संगठन के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया था तब से लेकर आज तक निष्ठा से पार्टी का कार्य कर रहे हैं ।

 

 

वहीं राजा अग्रवाल, हेमंत दुबे, नीतीश बंजारे, परमानंद साहू, दीपा सिंह,ब्यास वैष्णव आदि ने विधायक के विरुद्ध जोगी कांग्रेस एवं बसपा के संयुक्त प्रत्याशी के लिए कार्य किए तथा भाजपा नेता चारों दलों की यात्रा कर चुके भोजराज अजगले (जनपद सदस्य) निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायक राय के विरुद्ध चुनाव लड़ा परंतु बाद में उसे कांग्रेस प्रवेश कराकर उसी के घर पार्टी का कार्यालय खुला! विधायक द्वारा शिकायत करने पहुंचे कांग्रेसियों को अन्य पार्टी से आने वाले गंदे लोग कहना और स्वयं के द्वारा जोगी कांग्रेस और भाजपा ,बसपा से प्रवेश करने वाले लोगो को पाक साफ नजरिए से देखना सरासर गलत है ! वहीं पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नेमीचंद केसरवानी ने बताया कि तरुण खटकर व अन्य लोग मेरे समक्ष कांग्रेस में विधिवत 2018 विधानसभा चुनाव पूर्व जून माह मे प्रवेश किए थे विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में उनके निष्ठा एवं कार्यों को देखकर जिलाध्यक्ष द्वारा उन्हें जिला उपाध्यक्ष के महत्वपूर्ण पद में नियुक्त किया गया जो खुद कभी कांग्रेस पार्टी के सदस्य नही रहे वे पैराशूट से लैंड कर शिक्षाकर्मी से विधायक बने ऐसे विधायक द्वारा पीछे के दरवाजे से बिना संगठन की जानकारी से प्रवेश करने कि बात कहना सरासर गलत है!

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close