कोरोना वेक्सीनेशन की खबर छत्तीसगढ़ी भाषा मे, लिखा होगा….”आप मन के कोविड-19 टीकाकरण सत्र निर्धारित हवय, समय म आवव” स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की अच्छी पहल
रायपुर 08 जनवरी 2021 कोरोना वैक्सिनेशन के लिए राज्य सरकार एक अच्छी पहल कर रही है।कोरोना वैक्सिनेशन के लिए जिन व्यक्तियों का चयन होगा। उन्हें छत्तीसगढ़ी भाषा में मैसेज आएगा, इसमे लिखा होगा….”आप मन के कोविड-19 टीकाकरण सत्र निर्धारित हवय, समय म आवव”
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि चयनित लोगो के मोबाइल में मैसेज भेज कर वैक्सिनेशन से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाएगी। स्थानीय भाषा मे अपनापन होने की वजह से वैक्सीनेशन की जानकारी छत्तीसगढ़ी भाषा मे भेजने का निर्णय सरकार ने लिया है।
ज्ञात हो कि राज्य में पहले चरण में 2.53 लाख चिन्हित लोगो को वैक्सीन लगेगी। इनमें चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस व सफाईकर्मी शामिल है। वैक्सीनेशन का मैसेज एक दिन पहले वैक्सीन लगने वाले व्यक्ति को भेजी जाएगी।