बिलासपुर 08 जनवरी 2021। विधायक शैलेष पाण्डेय व ब्लाक अध्यक्ष तैय्यब हुसेन के बीच हुई विवाद की जाँच के लिये गठित की गई तीन सदस्यीय जांच टीम आज जांच के लिए बिलासपुर पहुचेगी।
ज्ञात हो कि 3 जनवरी को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के बिलासपुर दौरे के दौरान न्यू सर्किट हॉउस के बाहर विधायक शैलेश पाण्डेय व ब्लाक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन के बीच तूतू.. मैं मैं हो गई थी । जिसकी शिकायत विधायक शैलेश पाण्डेय ने पीसीसी अध्यक्ष से की थी। मामला मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान की थी इस लिए पीसीसी अध्यक्ष ने इस मामले को बड़ी ही गंभीरता से लिया और तात्काल 3 सदस्यों की टीम गठित कर 3 दिनों के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा ।
उक्त घटना की जाँच के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष व बिलासपुर जिला प्रभारी(संगठन )चुन्नी लाल साहू, महामंत्री कन्हैया अग्रवाल व पीयूष कोशरे को जिम्मेदारी दी गई। जो कि आज सुबह 11 बजे बिलासपुर कांग्रेस भवन पहुँच रहे है। यँहा वे घटना के दौरान उपस्थित लोगों व पदाधिकारियों से बात घटना की सत्यता की जांच करेंगे व अपनी रिपोर्ट पीसीसी अध्यक्ष को सौपेंगे।