बिलासपुर 05 जनवरी 2021 पूर्व पार्षद व ब्लाक क्र 1 के अध्यक्ष तैय्यब हुसैन व राजेश शुक्ला सहित 9 लोगो को जुआ खेलते सरकंडा क्षेत्र से पकड़े जाने की झूठी खबर आज मीडिया में जोड़दार वाइरल हो रही है। जबकि उक्त खबर 30 अक्टूबर 2016 की मीडिया में प्रकाशित खबर है । जिसे तात्कालिक खबर बना कर कुछ मीडिया में चलाया गया लेकिन ये खबर पूरी तरह झूठी हैं।
उक्त वाइरल खबर की अधिकारिक पुष्टि के लिए हमने सरकंडा थाना प्रभारी जे पी गुप्ता से भी बात की उन्होंने भी उक्त खबर को सिर्फ अफवाह करार दिया। और बताया कि यह खबर बहुत पुरानी है तत्कालीन इस प्रकार की कोई घटना होने से उन्होंने इंकार किया।