मस्तूरी 24 दिसम्बर 2020। मस्तूरी जनपद क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम पंचायत कोनी और ग्राम पंचायत सरसेनी में स्कूल भवन निर्माण के अतिरिक्त कक्ष के लिए विधि विधान से पूजा अर्चना कर नए भवन निर्माण का भूमि पूजन मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर ने ग्राम पंचायत के सरपंच पंच व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्य किया।
साथ ही ग्राम पंचायत बेलटुकरी में ग्राम सुराजी योजना के तहत छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के तहत का गौठान निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। उक्त भूमि पूजन कार्य में क्षेत्रीय जनपद सदस्य गण में उपस्थित रहे।