पंडरिया15 दिसंबर 2020। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के दो साल का कार्यकाल 17 दिसम्बर को पूरा हो रहा है, इसी उपलक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवम पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी ने पंडरिया में चाय चौपाल का आयोजन किया है,जिसमे भूपेश सरकार के महत्वकांक्षी योजना नरवा,गरुवा,घुरूवा,बारी तथा गोधन न्याय योजना एवम राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित सरकार के तमाम जन कल्याण कारी योजनाओं एवम उपलब्धियों के बारें में चाय चौपाल में चर्चा करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री अर्जुन तिवारी ने बताया कि चाय चौपाल में भूपेश सरकार के दो वर्षीय कार्यकाल में समाज के सभी वर्गों के कल्याण तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में शुरू किये गये योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं से विस्तार से चर्चा कर इसके प्रचार प्रसार के संबंध में जरूरी टिप्स दिये जायेंगे।
श्री तिवारी ने बताया कि 17 दिसंबर 2018 को श्री भूपेश बघेल ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिये थे तथा शपथ लेने के 2 घंटे के अंदर किसानों की कर्जमाफी संबंधी फ़ाइल पर आदेश दिये थे।
जब केंद्र की सरकार ने 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी करने से इनकार कर दिये तब श्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार के धान खरीदी संबंधी दिशा निर्देशों को अमान्य करते हुये,प्रति क्विंटल 2500 में धान खरीदने का निर्णय करते हुये अंतर की राशि को राजीव गाँधी किसान न्याय के नाम से किसानों के खाते में चार किश्तों में देने का निर्णय हुआ,जो भूपेश सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है।
श्री तिवारी ने बताया कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काटकर खुशी मनायेंगे और कांग्रेस जनों की समस्याओं की जानकारी ले कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम एवम मंत्री मोहम्मद अकबर को अवगत करायेंगे।
चाय चौपाल कार्यक्रम में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के 21 वरिष्ठ कांग्रेस जनों का शाल और श्रीफल से सम्मान किया जायेगा।