बलौदाबाजार 14 दिसम्बर 2020।मामला बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम सरसीवा का है जंहा पत्रकार नीलकांत खटकर द्वारा क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे जुआ की खबर हरिभूमि अखबार व ग्लोबल 36 गढ़ न्यूज़ पोटल में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद जुआड़ियों में कानूनी कार्यवाही का डर सताने लगा और बोखलाहट में पत्रकार नीलकंठ खटकर को उनमें से एक युवक छोटे कोसरिया नामक युवक ने अपने मोबाइल न. 9399684996 से गाली गलौज कर दूबारा ऐसी खबर ना लगाने के लिए धमकाने लगा अन्यथा जान से मार देने की धमकी दी गई है । जिसकी शिकायत पत्रकार संघ के द्वारा थाना प्रभारी व पुलिस अधीक्षक से की गई है।
साथ ही इस घटना की क्षेत्र के सभी राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने कड़ी निंदा की है।